केदारनाथ क्षेत्र की विधायक शैला रानी रावत का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया है। बताया गया कि वे देहरादून के एक अस्पताल में वेंटीलेटर पर हैं। इधर, विधायक की बेटी ऐश्वर्या रावत ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने सभी शुभचिंतकों से अपनी मां के स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत लम्बे समय से गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत ने सभी लोगों के सहयोग एवं प्रार्थनाओं की जरूरत बताई है। लिखा कि मां जन्म देती है, मां का स्थान सबसे ऊपर है। इस संकट की घड़ी में सभी लोगों के प्रार्थनाओं की जरूरत है ताकि मेरी मां का हाथ मुझसे कभी न छूट सके।
Editor