कालसी – चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में मलबा आने से बंद !!

विकासनगर–कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में मलबा आने से बंद !!

जोखिम के साथ मार्ग खुलवाने में जुटा लोक निर्माण विभाग !!


बुधवार सुबह तडक से ही जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी – चकराता मुख्य मोटर मार्ग जजरेट में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण एक बार फिर बंद हो गया !!

ऐसे में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सुबह से ही बेहद जोखिम के साथ मशीनो से मार्ग खोलने की कोशिश में जुटे हैं जबकि पहाड़ी से लगातार पत्थर भी गिर रहे हैं लगातार बारिश के चलते मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है। लोगों के वाहन रात से ही सड़क में फंसे हैं सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी हो रही हैं

Editor in Chief