मुख्यमंत्री कार्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही। सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि शाम होते होते पुष्कर सिंह धामी सरकार कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है ।
अटकलें हैं की क्या देवस्थानम बोर्ड भंग करने के फैसला धामी सरकार ने तय कर लिया है, या कोई और बड़ा फैसला आज सरकार की तरफ से लिया जाने वाला है ।
हालांकि देवस्थानम बोर्ड के भंग होने को लेकर अटकलें इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद आज केंद्रीय कैबिनेट से उसको मंजूरी भी कर दी है। जिसके बाद अब नजरे उत्तराखंड सरकार के आने वाले फैसले पर है ।
अब देखना होगा कि क्या आज एक बार फिर पलटने जा रहा त्रिवेंद्र सरकार का एक और फरमान ?
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor