इन्वेस्टर समिट निपट भी गया लेकिन स्मार्ट सिटी की स्मार्ट सड़कों का काम अब भी अधूरा !!

इन्वेस्टर समिट भी निपट गया है, लेकिन अभी तक स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सड़कों का काम नहीं निपट पाया है। अभी भी स्मार्ट बनने वाली चारों सड़कों का काम अधूरा पड़ा हुआ है। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से लेकर तमाम आला अधिकारी लगातार स्मार्ट सड़कों को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत दून के चार सड़कों ईसी रोड, चकराता रोड घंटाघर से किशन नगर चौक, हरिद्वार रोड और राजपुर रोड को स्मार्ट बनाया जा रहा है। तीन साल से इसकी इन सड़कों पर कार्य चल रहा है। इसके लिए लोनिवि के अधीन सरकार ने परियोजना कार्यान्वयन इकाई का भी गठन किया है। जिससे कि सड़कों का काम तेजी से पूरा हो सके। लेकिन इसके बाद भी इन सड़कों का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। सरकार ने निवेशक सम्मेलन से पहले सभी सड़कों पर काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।

कार्यदायी संस्था ने भी हर हाल में सम्मेलन से पहले कार्य करने का दावा किया था। निवेशक सम्मेलन को देखते हुए आनन-फानन में स्मार्ट सिटी की ओर से गड्ढों को दबा दिया लेकिन जैसे ही सम्मेलन निपटा तो फिर से इन सड़कों पर खोदाई शुरू हो गई है।

उक्त प्रकरण पर प्रवीण कुश, अधिशासी अभियंता, लोनिवि परियोजना इकाई ने कहा कि स्मार्ट सड़कों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ कार्य छूटे हुए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। अन्य विभागों की ओर से देरी हो रही है। लेकिन अब जल्द ही सड़कों को अंतिम रूप दिया जाएगा।