शहर में पुराने कंप्लेक्सों की पार्किंग व्यवस्ता को दुरुत्त करने के बजाय नए पार्किंग स्थलों के चिन्हीकरण में उलझी MDDA व ट्रैफिक पुलिस

शहर के कई इलाकों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने एमडीडीए से पास नक्शे में पार्किंग जरूर दर्शायी है लेकिन मौके पर पार्किंग की जगह दुकानें तो कुछ जगह गोदाम चल रहे हैं। मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर कई स्कूल-कॉलेजों तक में पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके चलते वाहन सड़कों के किनारे पार्क हो रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन जगह-जगह जाम की स्थिति रहती है।

एमडीडीए की टीम ने बीते दिनों पार्किंग उपलब्ध नहीं करवाने वाले कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग की जगह से दुकानें और गोदाम हटवाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया था। राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड, सहस्रधारा रोड, जीएमएस रोड और गांधी रोड समेत विभिन्न इलाकों में एमडीडीए और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर सूची बनाई, लेकिन कार्रवाई की बजाय अफसरों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करने की बात कहकर सिर्फ खानापूर्ति कर दी।

ऐसा ही एक मामला 2 दिन पूर्व भी देखा गया था, जहां घंटाघर स्थित PPP मोड़ में चल रहे MDDA के खुद के अपने काम्प्लेक्स में पार्किंग स्थल पर सेकंड हैंड कार बाजार चल रहा था, मामला प्रकाश में आने के बाद कार्यवाही करते हुए पार्किंग स्थल को कार बाजार से मुक्त कराया गया।