उत्तराखंड शासन ने आज कई IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है, जानकार इसको DGP की तबादला सूची बता रहे हैं, उम्मीद है कि अबसे PHQ में तेजी से कार्य होगा, नए अधिकारी नए दायित्व में नए जोश के साथ फाइलों का निस्तारण तेजी से करेंगे। ठंडे बस्ते में पड़े PHQ को अब नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
वंही इस तबादला सूची में DIG / प्रधानाचार्य PTC जैसा अभी भी भरा नहीं गया है, हो सकता है जनवरी माह में पदोन्नति के सापेक्ष किसी नए पदोन्नत DIG को इस पद पर विराजमान किया जाए। इस तबादला सूची में IG नीलेश आनंद भरने को ओर अतिरिक्त प्रभार देकर ताकवर बनाया गया है।
साथ ही साथ यह भी देखना बाकी है कि आगामी दिनों में राज्य सरकार IG व SSP कुम्भ के पद पर किसको बैठाती है, चर्चा यह भी है कि प्रतिनियुक्ति से वापस लौट रहे IG सदानंद दाते को भी कुम्भ की जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अतिरिक्त निवेदिता कुकरेती को IG पदोन्नत होने से पूर्व ही भविष्य की तैनाती IG SDRF भी दे दी गयी है क्योंकि IG SDRF पद को अभी से ही खाली रखा गया है।
वंही अभी भी निवेदिता कुकरेती से अभी तक अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी नहीं हटाई गई है, हो सकता है कि नवीन तैनात की गई तृप्ति भट्ट को शासन का कामकाज सिखाने तक एवं आगामी कुछ दिन में होने वाली पदोन्नति होने तक निविदा कुकरेती के पास अपर सचिव का चार्ज यथावत बरकार रहेगा।
वंही इस सूची में GRP व ATC का प्रभार अभी भी रिक्त पढ़ा हुआ है व साथ ही साथ DIG पद पर पदोन्नत होने जा रहे यशवंत को 2 वाहिनियों का कमांडेंट बनाया गया है। आंकलन है कि 1 जनवरी के बाद GRP, ATC, 31 PAC, IRB – 1 पर अधिकारियों को तैनात किया जा सकता है जिन्हें आगामी सूची में जनपदों से हटाया जा सकता है।

Editor

