देहरादून स्तिथ कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर आयकर की कार्रवाई 48 घंटे से भी अधिक समय से जारी है, जो गुरुवार को भी पूरे दिन चल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, मौके से जमीनों और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों का रिकॉर्ड मिला है, जिसकी मौके पर जांच-पड़ताल की जा रही है। इसमें से जो भी जरूरी दस्तावेज होंगे, उनको आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले जा सकती है
वंही आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता के परिवार के सदस्यों की घर से बाहर आवाजाही पर अभी रोक लगाई र्हु है। बाहर से भी लोगों का इस घर में प्रवेश बंद है। बता दें कि बीते दिनों तड़के जब आयकर विभाग की टीम जैन के घर पहुंची थी तो परिवार सो रहा था। घरवाले कुछ समझ पाते, टीम के साथ हथियारबंद जवानों को देख वे सकपका गए थे। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने बीते दिनों नई दिल्ली और देहरादून में कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की।

Editor