आगामी चुनाव के मध्यनजर शासन ने जारी करी IAS व PCS अधिकारियों की तबादला सूची, यहां के ADM व नगर आयुक्त बदले गए !!

आगामी नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर राज्य सरकार ने  अंतिम तैयारी भी पूरी भी पूरी कर ली है। जनपदों में रिक्त पड़े ADM व अन्य पदों को आज भर लिया गया है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव करवाने में ADM व SDM की अहम भूमिका रहती है जिसे देखते हुए कार्मिक विभाग के होमवर्क पर आज राज्य सरकार ने रिक्त पड़े पदों पर अधिकारी तैनात कर दिए हैं।