दून यातायात पुलिस द्वारा २०२२ में बढ़ी कार्यवाही !!
2021 के मुक़ाबले ढेड गुना बढा शुल्क वसूली !!
- वर्ष 2022 में कुल चालान – 134500 है जो कि वर्ष 2021 से 15 % अधिक है ।
- वर्ष 2022 में कुल संयोजन शुल्क धनराशि 10,25,07,748 (10 करोड़ 25 लाख) वसूली गयी है जिसमें वर्ष 2021 की अपेक्षा 50 % की वृद्दि हुई है ।
- वर्ष 2022 में कैमरे द्वारा किये गये चालानों में वर्ष 2021 की अपेक्षा 300 % वृद्धि हुई है तथा संयोजन शुल्क में 900 % की वृद्धि हुई है ।
- रेश ड्राईविंग में 3000 % वृद्धि हुई है ।
- रेट्रो / मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित करनें वाले के विरुद्ध विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 152 % वृद्धि हुई है ।
- काले शीशे / टिंटेड ग्लासेज में 1100 % वृद्धि हुई है
- मल्टीटोंड / प्रेशर हार्न में 200 % वृद्धि हुई है ।
- नो-पार्किंग में 1000 % वृद्धि हुई है ।
- क्रेन द्वारा की गयी कार्यवाही में 1000 % की वृद्धि हुई है ।
- रेड लाईट जम्प के चलान में 7000 % की वृद्धि हुई है ।
पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुसार वर्ष 2022 में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों में यातायात की समक्ष विकसित किये जाने तथा उन्ही चालानों पर मुख्य फोकस रहा जिनके कारण अन्य वाहन चालकों तथा राहगिरों को समस्या का सामना करनां पड़ता था जिस कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही में इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा वृद्धि भी हुई है साथ ही ऐसे अपराध जिनसे किसी को अनावश्यक परेशानियां नहीं होती है उन चालानों में घटोतरी हुई है।
Editor