पुलिस महकमे में इन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, इंटेलीजेंस को किया गया और मजबूत !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस महकमे में 2 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है। जिस क्रम में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इंटेलीजेंस शाखा को किया गया है और मजबूत, कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद अब आखिरकार IG करण नगन्याल को दिया गया IG सुरक्षा के साथ साथ IG इंटेलीजेंस शाखा का भी चार्ज, वहीं IG कृष्णा कुमार वी.के अब IG टेलीकॉम के साथ साथ IG CBCID का भी प्रभार देखेंगे।

बता दें कि अभी ADG स्तर इंटेलीजेंस की कमान ए.पी अंशुमान देख रहे हैं जिनके पास ADG पुलिस प्रशासन, PAC, अभिसूचना, CCTNS, टेलीकॉम सहित अन्य जिम्मेदारी भी हैं। जानकार बताते हैं कि अंशुमान के कंधों पर इतना अतिरिक्त प्रभार होने के कारण ही IG करण नगन्याल को इंटेलीजेंस शाखा में लाया गया है, जिससे इंटेलीजेंस की मॉनिटरिंग और सकुशल ढंग से की जा सके।

आपको बता दें कि आपके अपने DOON MIRROR ने इस प्रकार के बदलाव की जानकारी कुछ दिन पूर्व ही खबर प्रकाशित कर बता दी थी। चर्चा यहां तक है कि इंटेलीजेंस की ब्रीफिंग टॉप लेवल पर अब IG करण नगन्याल ही करेंगे।