आगामी कुछ दिनों में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ वर्तमान महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ विनीता शाह इसी माह सेवानिवृत्त हो रही है तो वंही रिक्ति के सापेक्ष कई पदों पर डीपीसी भी आहूत होनी है।
बता दें कि DG पद की कमान सबसे वरिष्ठ डायरेक्टर डॉ तारा आर्या को देने की तैयारी शासन ने कर दी है, इस बाबत शासन ने 30 जून के बाद चार्ज देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
बात करें पदोन्नति की तो स्वास्थ्य विभाग में 30 जून के बाद कुल 6 में से डायरेक्टर के 4 पद रिक्त हो जाएंगे, जिसके लिए अभी से ही डीपीसी की फ़ाइल शासन भेज दी गयी है। विभागीय जानकर बताते हैं कि कभी कभार कुछ स्पेसलिस्ट डॉक्टर प्रैक्टिस के कारण डायरेक्टर का प्रशासनिक पद नही लेते हैं व अपना प्रोमोशन ड्राप कर देते हैं। जिस लिहाज से वरिष्ठता व इच्छुकता के अनुसार इन 6 में से कोई 4 डायरेक्टर पद पर हो जाएंगे पदोन्नत –
- डॉ नरसिंह गुंजियाल
- डॉ केसर सिंह चौहान
- डॉ मीतू शाह (सेवानिवृत्ति तिथि 31 जुलाई 2024)
- डॉ एन. एस तोमर (सेवानिवृत्ति तिथि 31 अगस्त 2024)
- डॉ सी. पी त्रिपाठी
बात करें एडिशनल डायरेक्टर AD व जॉइंट डायरेक्टर JD की तो AD रैंक पर कुल 35 पदों में से 30 जून के बाद 13 से 15 पद रिक्त हो रहे हैं व JD रैंक पर कुल 162 में से करीब 25 पद 30 जून के बाद रिक्त हो रहे हैं। जिसके लिए अगले माह शासन स्तर पर डीपीसी बैठक आहूत कर दी जाएगी। पदोन्नति के सापेक्ष डायरेक्टर स्तर पर व कई AD – JD की जिम्मेदारी / स्थानांतरण करने की तैयारी शासन स्तर पर हो रही है।
Editor