कोहीनूर की खोज में SAD विभाग, शासन में बिना सेक्शन ऑफिसर के चल रहे कुछ अनुभाग, क्या नहीं मिल पा रहे हैं काबिल अधिकारी ?

इन दिनों उत्तराखंड सचिवालय का सचिवालय प्रशासन विभाग अपने ही कर्मचारियों में से कोहिनूर की खोज में लगा पड़ा है। ढूंढ भी ऐसी कि पिछले कई समय से 3 अनुभागों के लिए आज तक सेक्शन अधिकारी नहीं मिल पाए हैं।

बता दें कि सचिवालय का गृह अनुभाग 5, लघु सिंचाई अनुभाग एवं सचिवालय प्रशासन अनुभाग 4 काफी समय से रिक्त पड़ा है। जिस कारण से सचिवों को RO / समीक्षा अधिकारियों के बदौलत ही सेक्शन का कामकाज चलाना पढ़ रहा है।

हैरत की बात यह है कि समय समय पर अनुभाग अधिकारियों की मांग करने के बावजूद भी SAD विभाग रिक्तियों पर आतिथि तक किसी को भी तैनात नहीं कर पाया है, जिसके बाद से यह माना जा रहा है कि SAD विभाग कोहिनूर की खोज में है जो जिसे ढूंढ पाना मुश्किल दिख पा रहा है। सवाल यह भी है कि SAD विभाग ने ऐसा कौनसा मानक तय किया हुआ है कि जिस पर कोई भी अनुभाग अधिकारी खरा नहीं हो पा रहा है।