देहरादून में अब खाकी को नदी में खनन के साथ साथ कचरे पर भी रखनी होगी नजर, हाइकोर्ट ने DGP को जारी किए यह दिशा निर्देश !!

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने आज नदी नालों में हो रहे अतिक्रमण पर सुनाई करते हुए विभिन्न सचिवों को फटकार लगाते हुए कंप्लाइन्स रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

इसके अतिरिक्त हाई कोर्ट ने उत्तराखंड के DGP को भी सख्त लहजे में निर्देशित किया है कि वह जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को उन सभी लोगों पर FIR दर्ज करने के लिए कहें जो कि नदी नालों में कूड़ा व मलबा फेंक रहे हैं।

मौखिक रूप से निर्देश जारी होने के बाद अब पुलिस महकमे को लिखित आदेश का इन्तेजार है जिसके बाद अब देहरादून में खाकी को नदी नालों के खनन संबंधित प्रकरणों के साथ साथ नदी नालों में कूड़ा व मलबा फेंक रहे लोगों पर कार्यवाई करते हुए FIR दर्ज करनी होगी।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिजय नेगी ने बताया कि कोर्ट ने प्रमुख सचिव को यह भी निर्देशित किया है कि वह CCTV से लगवाकर यह समीक्षा करवाएं कि कौन लोग नदी नालों पर अतिक्रमण कर रहे हैं व उनके खिलाफ भी कार्यवाई करें।