देहरादून में डीजल-पेट्रोल से भी महंगी हुई CNG !!

देहरादून में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच गई। डीजल से ऊपर चल रहे सीएनजी के दाम ने अब पेट्रोल को भी पीछे छोड़ दिया है।

सीएनजी के दाम पेट्रोल और डीजल से काफी कम रहते थे। वाहनों के लिए सीएनजी पहले सबसे सस्ता ईंधन हुआ करती थी, लेकिन अब सबसे महंगा ईधन साबित हो रही है। देहरादून में सीएनजी के दाम 96 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। हाल ही में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते पेट्रोल की कीमतें भी सीएनजी से कम रह गई हैं।

मंगलवार को दून में आईओसी के पंपों पर पेट्रोल के दाम 95.35 रुपये और डीजल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर रहे। सीएनजी की कीमतों में फरवरी से नियमित अंतराल में बढ़ोतरी जारी है। दून में दो साल से भी कम समय में सीएनजी 37 रुपये महंगी हुई।

सितंबर 2020 में यहां पहला सीएनजी पंप खुला था, तब सीएनजी 59 रुपये प्रति किलो थी। शहर में सीएनजी के तीन पंप चल रहे हैं। इन पंपों पर छह हजार से आठ हजार प्रतिकिलो सीएनजी की खपत होती है।