प्रभारी सचिव डॉ राजेश कुमार ने देहरादून स्थित प्रेमनगर को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बात की। एक महिला ने स्वास्थ्य सचिव को शिकायत करते हुए बताया कि डॉक्टर ने उनसे बाहर से 450 की दवाई मंगाई है।
जबकि प्रभारी सचिव इस बात का हवाला दे रहे हैं यदि अस्पताल में दवाई उपलब्ध है तो बाहर से दवाइयां क्यों मंगवाई जा रही है।
औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव को अस्पताल में कई खामियां देखने को मिली है। वंही खामियों को देख स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगाई।
स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य अस्पतालों में भी छापेमारी कार्यवाही की जाएगी।
Editor