गढ़वाल रेंज के नवनियुक्त IG राजीव स्वरूप इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं !!
जानकारी के अनुसार उन्होंने कल देर रात्रि जनपद देहरादून के SO क्लेमेंट टाउन दीपक धारीवाल को ससपेंड कर दिया है।
विभागीय जानकार बताते हैं कि गोपनीय रात्रि गश्त के दौरान IG गढ़वाल ने कल क्लेमेंट टाउन क्षेत्र व आशारोड़ी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्तिथि पाई, सूचना होने व देने के बावजूद भी मौके पर न पहुंचना व ट्रैफिक खुलवाने में लापरवाही के आरोप में IG राजीव स्वरूप ने थानाध्यक्ष को तत्काल ससपेंड करने के आदेश निर्गत किये हैं।
वंही राजीव स्वरूप ने बताया कि उक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ अन्य तरह की शिकायतें भी रेंज कार्यालय को प्राप्त हो रही थी, जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए भी यह कार्यवाई की गयी है।

Editor