2 महीने में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर दर्ज हुआ तीसरा मुकदमा, कहीं यह गैंगस्टर की आहट तो नही !!

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर एक अधिकारी को रास्ते में रोककर धमकाने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारी की छवि भी धूमिल की। मामले में अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर बॉबी पंवार समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के मुताबिक कविता निवासी दून विश्वविद्यालय मार्ग मोथरोवाला का कहना है कि उनके पति राजीव कुमार जनजाति कल्याण विभाग देहरादून में कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बॉबी पंवार और कुछ अन्य लोग उनके पति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसा करके उनके पति राजीव कुमार की छवि को धूमिल कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। पति को शासकीय कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बॉबी पर दो माह में तीसरा मुकदमा

बता दें कि बॉबी पंवार के खिलाफ दो माह में यह तीसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। नौ फरवरी को उन्हें पत्थरबाजी और बलवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पिछले दिनों एक कोचिंग सेंटर संचालक की शिकायत पर रायपुर थाने में बलवा और तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

वंही अब नेहरू कॉलोनी थाने में एक और मुकदमा लिखे जाने से चर्चा जोरों शोरों पर है कि कहीं जिला प्रशासन बॉबी पंवार के खिलाफ आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर भी लगा सकती है। इस मामले में आधिकारिक पुष्टि तो नही हुई है लेकिन दिन पर दिन बॉबी पर बढ़ते मुकदमे उसी ओर इशारा कर रहे हैं।