DOON MIRROR की खबर का असर, शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे यह बैंक !!

एक बार फिर DOON MIRROR की खबर का असर हुआ है !!

निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान होने के कारण SBI के बैंक अगले दो दिन यानी शनिवार व रविवार को खुले रहेंगे !!

बता दें कि आपके अपने DOON MIRROR ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि कैसे 2 दिन बैंक बन्द होने के कारण प्रत्याशियों को पर्चा भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब खबर का संज्ञान लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को SBI की समस्त ब्रांच अगले दो दिन खुलवाने के आदेश जारी किए हैं।