उत्तराखंड सरकार की इस कार से हो रही थी अवैध स्मैक की तस्करी

स्पेशल टास्क फोर्स – एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद किया 95 ग्राम अवैध स्मैक (फुटकर कीमत करीब 07 लाख) व 03 अभियुक्त गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में नियुक्त टीम द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र मे चंडीघाट पुलिस चौकी बैरियर पर चैकिग करते हुए अभियुक्त किये गिरफ्तार !!

कार के संबंध में जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त कार तुषार गुप्ता पुत्र नवीन गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड अपॉजिट महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज देहरादून के नाम पर दर्ज है जिसके द्वारा उपरोक्त वाहन सत्यम अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी शिव विहार अंबेडकर नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को विक्रय की गई है

अभियुक्त से गाड़ी पर “उत्तराखंड सरकार” लिखे जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो अभियुक्त जान आलम ने बताया कि सत्यम अरोड़ा के पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं जिस कारण उसने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा है।जिसकी अलग से जांच की जाएगी
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत कराया गया है