राज्य सरकार की दो टूक, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे, पुलिस महकमे के इंस्पेक्टर की सेवा की गई समाप्त, दी गयी अनिवार्य सेवानिवृत्ति !!

राज्य सरकार ने उत्तराखंड पुलिस महकमे के इंस्पेक्टर / दलनायक खजांची लाल की सेवा समाप्त करते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। बता दें कि 2002 बैच के दलनायक खजांची लाल इस वक्त 40 PAC में तैनात थे, उनके ऊपर कई प्रकरणों में दंडात्मक कार्यवाई की संस्तुति पहले भी की गई थी, एक से दो मामलों में मुकदमे दर्ज होने के बावजूफ भी दलनायक खजांची लाल के व्यवहार में कोई बदलाव न होता देख अब सेवा से गैरहाजिर चल रहे दलनायक खजांची लाल को राज्य सरकार व शासन के अनुमोदन के क्रम में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गयी है। इस बाबत हाल ही में शासन स्तर से आदेश भी निर्गत कर दिए गए हैं। विभागीय जानकार बताते हैं कि उत्तराखंड पुलिस में यह पहला प्रकरण है जिसमे किसी कर्मचारी की सेवा समाप्त करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी है।