अगर अभी तक नही बनवाया अपने कुत्ते का लाइसेन्स, तो जुर्माने के लिए तैयार रहे दून वासी !!

देहरादून में घर-घर जाकर कुत्तों को खोजेंगे नगर निगम के अफसर !!

देहरादून नगर निगम ने पालतू कुत्ते का लाइसेंस न बनवाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है

अभियान के तहत अभी तक नगर निगम कर्मियों द्वारा 100 से अधिक लोगों का चालान किया गया है

नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया था, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे। ऐसे में अब निगम ने कुत्ता मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए चार टीम मैदान में उतार दी हैं।

सुबह व शाम को यह टीमें शहर भर में घूमकर पालतू कुत्तों की तलाश करेंगी और पंजीकरण नहीं होने पर संबंधित मालिक का पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये का चालान किया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये का चालान व तीसरी बार मुकदमे की कार्रवाई की तैयारी की गई है।

निगम में पंजीकरण कराने पर कुत्ते को मालिक को 200 रुपये सालाना शुल्क देना पड़ता है पर यह मामूली शुल्क देने से बचने को मालिक कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराते।

पंजीकरण के लिए प्रविधान

अपने कुत्ते का लाइसेंस बनवाने के लिए आप नगर निगम देहरादून के ऑफिशल वेबसाइट पर या खुद नगर निगम कार्यालय जाकर अप्लाई कर सकते हैं !!

-पंजीकरण फार्म के साथ पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र लाना होगा।

-जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।

-पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक टोकन देगा।

-पंजीकरण के लिए 200 रुपये शुल्क जमा होगा।

-पालतू कुत्ते के किसी को काटने पर नुकसान की प्रतिपूर्ति उसके मालिक को करनी पड़ेगी।