टिहरी के बगर ग्राम पंचायत में अंगीठी की गैस बनने के कारण दो सगे भाइयों की कमरे के अंदर मौत हो गई !!
टिहरी के पट्टी हिंदाव के ग्राम पंचायत बगर के चड़ोली तोक में बीती रात को दो सगे भाई अनुज (16) और आशीष (17) माता-पिता के साथ अंगीठी सेक रहे थे !!
कुछ देर खाना खाने के बाद दोनों भाई हर रोज की तरह अंगीठी को अपने कमरे में ले गए।
सुबह जब उनके पिता बेटों को जगाने गए तो अंदर से कोई जवाब न आने पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए, तो देखा दोनों बेटे बेसुध अवस्था में पड़े हैं।
दोनों भाइयों को अपने अपने बिस्तर पर मृत देख मां बेहोश हो गई, लेकिन पिता ने हिम्मत कर ग्रामवासियों को इस घटनाक्रम की सूचना दी।

Editor in Chief