अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसका सीधा असर अब IMA देहरादून में पढ़ रहा है !!
जी हां उत्तराखंड में इंडियन मिलिट्री अकैडमी (आईएमए) में ट्रेनिंग ले रहे अफगानी कैडेट्स का भविष्य अधर में लटक गया है।
देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अफगानिस्तान के 80 से अधिक कैडेट्स का भविष्य अधर में अटक गया है !!
अफगानिस्तान में तालिबान के शासन पर काबिज होने के बाद अब ये कैडेट्स अपने आने वाले समय को लेकर आशंकित हैं।
ऐसे हालात में जब अफगानिस्तान में खुद सेना ने ही तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं, ये कैडेट्स अब नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें आगे क्या करना होगा।
आईएमए प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने कहा, “यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अफगानिस्तान के कैडेट के बारे में अफगान अधिकारियों से हमें अब तक कोई पत्र नहीं मिला है। वे अपने कार्यक्रम के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करने जा रहे हैं !! “
इन कैडेट्स का प्रशिक्षण भारत और अफगानिस्तान के बीच 2011 में हुए एक समझौते के अनुरूप कराया जा रहा है। फिलहाल IMA ने यह साफ किया है कि वह अफगानी कैडेट्स की ट्रेनिंग को अभी नहीं रोक रहा है !!
कैडेट्स के मन में परिवार की चिंताएं बढ़ीं
वहीं आईएमए में मौजूद कैडेट्स के मन में अपने परिवार के प्रति चिंताएं बढ़ गई हैं।
आईएमए में पहले और दूसरे सेमेस्टर के कैडेट्स के साथ अफगानिस्तान नैशनल आर्मी के अधिकारी प्री-कमीशन ऑफिसर्स भी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Editor