नए शिक्षण सत्र में स्कूलों से मिली कॉपी-किताबों की भारी-भरकम लिस्ट ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, इस बार कॉपी-किताब, स्टेशनरी की कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई हैं। यही नहीं, दाम बढ़ने के बावजूद कॉपियों के पेज भी घट गए हैं। छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों की कॉपी-किताबों के पूरे सेट में पांच सौ रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ गया है।
दरअसल, कंपनियों के कॉपियों के रेट तो बढ़ाए ही हैं, उनके पेज भी कम कर दिए। मान लीजिए पहले 50 रुपये की एक कॉपी दो माह चलती थी, अब वो डेढ़ माह में ही खत्म हो रही है। 10 रुपये की कॉपी 60 की जगह 40 पेज, 20 रुपये की कॉपी में 120 की जगह 80 पेज, 40 रुपये की कॉपी में 240 की जगह 200 पेज और 50 रुपये की कॉपी में 300 की जगह अब 250 पेज हो गए हैं।
स्टेशनरी में भी उछाल: पेंसिल, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स आदि की कीमतें भी बढ़ गई हैं। पेंसिल का पैकेट 60 से 120 रुपये तक है। पेन की कीमतों में भी दो से पांच रुपये तक बढ़े हैं। पांच रुपये वाला पेन सात, 10 वाला 12 रुपये में मिल रहा है। ज्योमेट्री बॉक्स की रेंज भी 50 रुपये से 400 रुपये तक है।
Editor