तेज रफ्तार एसयूवी कार ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से एक स्कूटर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एक प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को देर रात तक पता नहीं लगा कि युवती किस अस्पताल में गई।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार शाम करीब छह बजे हुई। मालदेवता से रायपुर सड़क पर एक तेज रफ्तार एसयूवी आ रही थी। उसने अपने आगे चल रही एक कार को टक्कर मारी। कार आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस कार का टायर पंक्चर हो गया। गनीमत रही कि इसमें सवार लोगों को खास चोट नहीं आई। इसके बाद उसने दूसरी को टक्कर मारी और आगे तेजी से दौड़ा दी। कार सड़क से नीचे उतर गई। यहां भी कार चालक को चोट नहीं आई। एसयूवी चालक यहीं नहीं रुका, उसने बराबर में चल रहे एक स्कूटर को टक्कर मार दी।
जबरदस्त टक्कर से स्कूटर सवार युवती सड़क पर जा गिरी। गनीमत रही कि युवती ने हेलमेट पहना हुआ था जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष रायपुर कुंदनराम ने बताया कि युवती को किसी प्राइवेट वाहन चालक ने अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन, पुलिस ने आसपास के सभी अस्पतालों में तलाश कर ली है। उसका कहीं पता नहीं चला है। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल कहीं भी यह युवती भर्ती नहीं है। पुलिस ने एसयूवी का नंबर भी पता लगा लिया है। नंबर हरियाणा का है।
Editor