बिना SP व CO ट्रैफिक के कैसे सुधरेगा दून का जाम, एसएसपी को सड़कों पर उतर खुद संभालना पड़ रहा मोर्चा !!

राजधानी देहरादून में आज कल स्थायी SP ट्रैफिक व CO ट्रैफिक न होने के कारण एसएसपी देहरादून को ही सड़कों पर स्वयं उतर-कर मोर्चा संभालना पड़ रहा है। हालात कुछ इस तरह हैं कि कप्तान को खुद समय देकर शहर का ट्रैफिक प्लान बनाने से लेकर उसको धरातल पर उतारने हेतु मशक्कत करनी पड़ रही है।

बता दें कि SP ट्रैफिक का पद 4 माह से रिक्त पड़ा हुआ है, IPS सर्वेश पंवार के स्थानांतरण के बाद से इस पद पर कोई तैनाती नही हो पाई है, बस टेलिकॉम के एडिशनल SP को ही ट्रैफिक का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया। वंही CO ट्रैफिक देहरादून अनुज आर्या अगले 15 दिनों के लिए कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार तैनात रहेंगे। जिस कारण से फिलहाल यह दोनों कुर्सी पर अभी कोई स्थायी अधिकारी तैनात नही है।

शासकीय सूत्र बताते हैं कि जल्द ही PPS अधिकारियों के तबादले होने है, जिसमे SP ट्रैफिक पद पर किसी एडिशनल को तैनाती दे दी जाएगी।