जनपद देहरादून में धारा 144 के बीच आज कैसे स्वीकृत हुई रायपुर स्टेडियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट की परमिशन !!

जहां एक तरफ देहरादून शहर व जिला प्रशासन बेरोजगार संघ के आंदोलन से जूझ रहा है वंही शहर में आज एक बड़ा आयोजन भी होने जा रहा है।

हैरत की बात यह है कि 2 दिन पूर्व ही गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन, पथराव व लाठीचार्ज के बाद सम्पूर्ण जिले में अगले आदेशों तक धारा 144 लगा दी गयी थी, लेकिन इसके बीच आज यानी शनिवार को शाम के वक्त जिला प्रशासन ने एक बड़े आयोजन को अनुमति दे दी है।

बता दें कि आयोजन देहरादून के रायपुर स्टेडियम में होना है, इस आयोजन को लेकर पिछले 2 महीनों से तैयारियां चल रही थी, लेकिन प्रशासन कल तक इस आयोजन को परमिशन देने से बचता रहा, लेकिन आज किस राजनेता व उच्च अधिकारी के दबाव में आकर जिला प्रशासन इस कार्यक्रम की अनुमति दे देता है ?

सूत्र बताते हैं कि स्थानीय थाना स्तर व स्थानीय अभिसूचना विभाग द्वारा धारा 144 के बीच इस कार्यक्रम में उपद्रव व माहौल खराब होने का अंदेशा का जिक्र कर अनुमति न देने की रिपोर्ट लगाई गई है, फिर भी कार्यक्रम को आज शाम अनुमति मिल जाती है।

सवाल यह खड़ा होता है क्या जिला प्रशासन ने परसो हुई गलतियों से कुछ सबक लिया भी या एक बार फिर उसी ओर अग्रसर है।