केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी करी 2006 बैच की इम्पेनलमेंट सूची !!
71 IPS की इस सूची में उत्तराखंड के मात्र एक अधिकारी को ही जगह मिली है, सूची के अनुसार 2006 बैच की IPS अधिकारी स्वीटी अग्रवाल का ही इस बार केंद्र में IG रैंक पर इम्पेनलमेंट हो पाया है, जबकि उत्तराखंड में 2006 बैच के कुल 4 अधिकारी मौजूद हैं।
वंही बता दें कि पिछले वर्ष 2005 की इम्पेनलमेंट सूची में भी उत्तराखंड एक ही अधिकारी को जगह मिली थी उस वक्त भी उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के 7 अधिकारियों में से सिर्फ रिद्धिम अग्रवाल का इम्पेनलमेंट केंद्र में हो पाया था।
आसान भाषा मे समझें तो IG रैंक पर इम्पेनलमेंट हुआ अधिकारी केंद्र में डेपुटेशन पर भी IG रैंक पर ही पोस्टिंग पर जाता है अन्यथा उसे एक रैंक नीचे यानी DIG रैंक की पोस्टिंग केंद्र में मिलती है।
Editor