31 मार्च को उत्तराखंड पंहुच रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, कुछ इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम, सरकार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा व राजनैतिक नब्ज टटोलेंगे अमित शाह !!

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 31 मार्च को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वे सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए राज्य का सहकारिता विभाग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जिनका शुभारंभ अमित शाह ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से ऑनलाइन करेंगे। इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 95 एमपैक्सों में जन सुविधा केंद्र एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का शुभारंभ भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्पन्न होगा। 

वंही चर्चा यह भी है कि अमित शाह के उत्तराखंड दौरे के दौरान मंत्रियों, विधायकों, संघठन के अहम पदाधिकारियों व कुछ साधु संतों से बात कर धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल पर चर्चा कर उत्तराखंड की राजनीति की नब्ज टटोलेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अमित शाह का यह उत्तराखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है।