दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड आ रहे गृह मंत्री अमित शाह, शासन स्तर पर शुरू हुई तैयारियां !!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 21 व 22 जनवरी को प्रस्तावित दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गृह मंत्री के आगमन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान ऋषिकेश और हरिद्वार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को दिल्ली से BSF के हेलीकॉप्टर से 3 बजे ऋषिकेश  पहुचेंगे। ऋषिकेश में गीता भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सहभागिता के बाद करीब 5 बजे गृह मंत्री हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार में वह पतंजलि योगपीठ में रात्रि विश्राम व रात्रि भोजन के साथ साथ ही विभिन्न धार्मिक और वैचारिक कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी  करेंगे।

22 जनवरी की सुबह गृह मंत्री हरिद्वार में शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके उपरांत अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में जाएंगे। इसके पश्चात अमित शाह दिल्ली के लिए करीब 1 बजे प्रस्थान कार्यक्रम करेंगे।

गृह मंत्री के दौरे को लेकर राज्य पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, रूट चार्ट का निर्धारण और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है। वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर यातायात पुलिस को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।

मुख्य सचिव स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही मौसम को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजनाएं भी तैयार की गई हैं।