कुछ दिन पूर्व शासन द्वारा किये गए IFS अधिरियों के तबादले को निदेशालय यानी HOFF के स्तर पर बदला गया है।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि इन तीनों अधिकारियों को शासन की लिखित अनुमति के बगैर ही नवीन जिम्मेदारी दे दी गई है।
बता दें कि इस नवीन आदेश के बाद DFO मयंक शेखर को अपने ही बैचमेट CF कहकशां नसीम को रिपोर्ट करना पड़ेगा।
वंही सवाल यह भी खड़ा होता है कि ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि HOFF अनूप मालिक को बिना शासन की अनुमति लिए बगैर ठीक अचार संहिता से पूर्व इस प्रकार का आदेश निकलना पड़ा।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240316-wa00178909157351113838116-711x1024.jpg)
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor