यहां थानाध्यक्ष, दरोगा व हेड कॉन्स्टेबलों के बीच हुई कहा सुनी और फिर शुरू हो गयी मार पिटाई !!

थानाध्यक्ष, दरोगा व हेड कॉन्स्टेबलों के बीच हुए झगड़े व मार पिटाई ने मानो पुलिस महकमे को झनझोड़ दिया है।

जनपद पुलिस सहित आला अधिकारी मामले को दबाने में जरूर लगे हैं लेकिन सोशल मीडिया में घटनाक्रम की तस्वीरें अब वायरल होने से अब उत्तराखंड पुलिस की छवि को पलीता लग रहा है।

बता दें कि घटना देहरादून की सीमा से सटे जनपद टिहरी के केम्पटी थाने की बताई जा रही है जहां कल देर रात 2016 बैच के थानाध्यक्ष व थाने में ही तैनात 2016 बैच के एक दरोगा के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी इतने में अचानक थाने में तैनात HC मेहराज आलम व HC प्रवीण कुमार, दरोगा पर टूट पड़े। कुछ देर बाद जाकर मामला किसी प्रकार शांत हो सका। वंही विभागीय सूत्र बताते हैं कि उक्त प्रकरण में SO की भागीदारी भी बताई जा रही है।

मामला प्रकाश में आते ही एसएसपी टिहरी ने दोनों हेड कांस्टेबलों को ससपेंड व पीड़ित दरोगा का तबादला थत्यूड़ कर दिया। लेकिन थानाध्यक्ष अभी भी अपनी कुर्सी पर बरकरार हैं।

जहां एक तरफ पुलिस को अनुशासित विभाग माना जाता है वंही इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आने के बाद पूरे महकमें की छवि धूमिल कर देते हैं।