एक्शन मोड में स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार, डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर इन जनपदों के CMO को जारी किया गया नोटिस !!

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डा. आर राजेश कुमार द्वारा प्रदेश के दो जनपदों देहरादून व हरिद्वारा को डेंगु व चिकनगुनिया की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर चिकित्साधिकारीयों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस !!

डेंगु व चिकनगुनिया की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा पूर्व में की डेंगु व चिकनगुनिया रोकथाम हेतु राज्य के 3 जनपदों को दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। वर्तमान में देहरादून व हरिद्वार जनपदो के द्वारा उक्त दिशा निर्देशों के कम में सही तरीके से अनुपालन नही किया जा रहा है, जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

उक्त के दृष्टिगत प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा हरिद्वार एवं देहरादून जनपदों के चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। साथ ही निर्देश दिये गये कि नोटिस जारी होने के 03 दिवस के भीतर जनपदों के चिकित्साधिकारी स्पष्टीकरण प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रभारी सचिव का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील विषय के सम्बंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नही होगी।

इसी के साथ 04 जनपद हरिद्वार, पौडी गढवाल, रूद्रप्रयाग व चम्पावत को डेंगु व चिकनगुनिया रोग के प्रसार के संबंध में आहूत वचुर्अल बैठक से अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया
गया।