देहरादून के सभी राजनेताओं के गनर होंगे वापिस !!

आचार संहिता लागू होते ही अब राजनीतिक लोगों को दिए गए गनर की वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई !!

जिला पुलिस ने गृह विभाग से गाइडलाइन मांगने की तैयारी की है !!

राजधानी होने के चलते बड़ी संख्या में विधायकों, मंत्रियों, अन्य दर्जाधारियों समेत राजनीतिक लोगों को जिले से गनर दिए गए हैं।

पुलिस लाइन से करीब 135 लोगों को गनर उपलब्ध कराए हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोगों के गनर जल्द वापस हो जाएंगे।

डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि गनर वापस किए जाने से पहले गृह विभाग से स्पष्ट गाइडलाइन मांगी जा रही है।

Editor in Chief