जनपद देहरादून की सहस्त्रधारा रोड व रिंग रोड की हरियाली एक बार फिर लौटने जा रही है। बता दें कि रोड चौड़ीकरण के दौरान कुल 1006 काटे गए थे व 972 पेड़ अन्य स्थल पर ट्रांसप्लांट किये गए थे। जिसके बाद से इन दोनों सड़कों पर हरियाली व छावं मानो खत्म सी हो गयी थी।
वंही अब इस कमी को दूर करने के लिए PWD ऋषिकेश डिवीजन व MDDA ने युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। अभी तक जोगीवाला चौक से लेकर सहस्त्रधारा तक 14.5 किलोमीटर सड़क पर करीब 12 हज़ार पेड़ लगाए गए हैं। जानकारों की माने तो अगर इन पेड़ों में से 50 प्रतिशत पेड़ भी पनप जाते हैं तो काफी संख्या में इस सड़क पर फिर से हरियाली हो जाएगी।
Editor