“धूमधाम से मनाऊँगा इगास / बुड दीवाली” – राज्यपाल गुरमीत सिंह
आज उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने महामहिम राज्यपाल ले. जनरल ( से.नि.) गुरमीत सिंह से मुलाक़ात की ।
इस शिष्टाचार भेंट में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोक पर्व इगास / बुड़ दिवाली मानने के विषय पर काफ़ी रुचि ली ।
राज्यपाल ने कहा की इस बार वह भी इगास/ बुड़ दिवाली धूमधाम से मनाएँगे !!
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पिछले 3 वर्ष से विलुप्त हो चुके उत्तराखंड के लोकपर्व इगास व फूलदेई को धूम धाम से मनाने की अपील कर रहे हैं !!
अनिल बलूनी की इस मुहिम के कारण ही यह मुमकिन हो पाया है कि 21 साल के उत्तराखंड में पहली बार राज्य सरकार ने विलुप्त हो चुके लोक पर्व इगास को संजोने का फैसला लिया है व इस पर्व पर अवकाश की घोषणा की है !!
Editor