DySP पद पर प्रोमोशन में कोटा का प्रस्ताव शासन ने लौटाया, PHQ को दिए यह निर्देश !!

जैसा कि DOON MIRROR ने कुछ दिन पूर्व ही खबर प्रसारित कर बताया था कि डिप्टी एसपी पद पर प्रोमोशन हेतु कोटा अमल में लाने की तैयारी पुलिस महकमा कर रहा है। लेकिन अब शासन ने इस प्रस्ताव को PHQ को वापस लौटा दिया है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व शासन में हुई बैठक में अब यह निर्णय लिया गया है कि डिप्टी एसपी पद पर अभी बिना भविष्य के परिणाम जाने कोटा लागू करना बहुत जल्द बाजी होगी। इसलिए शासन ने इस फार्मूले को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

पुराने तरीके लेकिन नयी वरिष्ठता सूची से होंगे प्रोमोशन –

आगामी दिनों में लगभग 24 से 25 रिक्त पदों पर पदोन्नति अब पुरानी प्रक्रिया यानी सीनियोरिटी के आधार पर ही होगी। जिसके लिए शासन ने नवीव व अंतिम वरिष्ठता सूची को तैयार करने से पूर्व सभी आपत्तियों को सुनने व उनका निस्तारण निकालने के लिए पुलिस मुख्यालय को कहा है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि अगर अंतिम वरिष्ठ सूची में कोई विवाद की गुंजाइश नहीं रही तो जल्द ही रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी आहूत की जाएगी।