चुनाव आयोग के आदेश व फटकार के बाद उत्तराखंड शासन ने हटाया IAS शैलेश बगौली से सचिव गृह का चार्ज !!
अचार संहिता के कारण नए गृह सचिव की नियुक्ति के लिए 3 आईएएस अधिकारियों का पैनल तैयार कर चुनाव आयोग को भेजा गया।
विभागीय सूत्र बतातें हैं कि पैनल में एल एल फनयी, दिलीप जावलकर व अरविंद ह्यांकी का नाम भेजा गया है।
बता दें कि चुनाव आयोग अक्सर ऐसी परिस्थितियों में वरिष्ठता को तवज्जो देकर सीनियर मोस्ट को ही प्रभार देता है, जिस लिहाज से एल एल फनयी का गृह सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है। खैर यह तो आने वाले दिनों में देखना होगा कि बिल्ली के भाग्य से छींका टूटकर कहाँ गिरता है।

Editor