उत्तराखंड शासन ने किए 8 IPS अधिकारियों के प्रोमोशन !!
2016 बैच के कुल 6 IPS अधिकारियों को 9 वर्ष की IPS सेवा पूरी करने के उपरांत जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड यानी लेवल 12 में पदोन्नत किया गया है। इन 6 अधिकारियों में से 1 डायरेक्ट IPS (RR) हैं तो बचे 5 प्रोमोटी आईपीएस (SPS) हैं।
वंही 2021 बैच के 2 आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर व जितेंद्र मेहरा को SP रैंक पर पदोन्नत किया गया है व जल्द ही इन्हें हर बार की तर्ज पर उधमसिंहनगर या हरिद्वार या देहरादून में SP ट्रैफिक या फिर SP क्राइम की जिम्मेदारी दे दी जाएगी, बता दें कि SP रैंक पर प्रोमोट हुए आईपीएस अधिकारियों को SP रैंक की पहली पोस्टिंग SP ट्रैफिक या फिर SP क्राइम के पद पर ही दी जाती है।
Editor