सोलर वाटर गीजर पर भी सरकार देने जा रही है अब सब्सिडी, सर्दियों से पहले प्रदेश वासियों मिलेगा बड़ा तौफा !!

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) द्वारा उत्तराखंड में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से एक और बड़ी सोलर योजना का शुभारंभ होने जा रहा है।

इस योजना के तहत राज्य में पानी को गर्म करने के लिए सोलर वाटर हीटर के खरीद के दौरान सब्सिडी के रूप में 30 प्रतिशत से लेकर 50 फसदी तक अनुदान देने की तैयारी उरेडा कर रहा है।

बता दें कि उक्त प्रस्ताव लगभग तैयार हो गया है व 21 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।

कैबिनेट में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद घरेलू खरीद पर 50 प्रतिशत व कमर्शियल खरीद पर 30 प्रतिशत तक कि सब्सीडी उत्तराखंड सरकार देगी। सब्सिडी के साथ साथ बिजली के बिल में कटौती योजना भी पूर्व की भांति बरकरार रहेगी। जिससे उपभोक्ता को अब दुगना लाभ मिलेगा।