लम्बे अरसे से प्रोमोशन का इन्तेजार कर रहे विभिन्न रैंक के पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पुलिस महकमा अचार संहिता खत्म होने के उपरांत समस्त रैंकों की रिक्त पड़ी सीटों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून माह में PPS अधिकारियों से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के प्रोमोशन होने हैं। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (विशेष श्रेणी 8700) पर 2, अपर पुलिस अधीक्षक (7700) पर 7, अपर पुलिस अधीक्षक (6600) पर एक तो पुलिस उपाधीक्षक ज्येष्ठ वेतनमान पर 2 पुलिस अधिकारियों को प्रोमोशन होना है।
वंही पुलिस उपाधीक्षक रैंक पर पदोन्नति हेतु नवीन नियामवली शासन में अंतिम दौर पर है। जल्द ही शासन की हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक / CO के रिक्त पड़े 22 से 23 पद पर कोटे / फार्मूला के तहत डीपीसी प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
बात करें अधीनस्त पुलिसकर्मियों की तो नागरिक पुलिस में निरीक्षक रैंक में 30 जून 2024 तक 8 पद तो उपनिरीक्षक रैंक के 39 पद रिक्त हो जाएंगे। वंही अपर उपनिरीक्षक (पुरुष) के 79, अपर उपनिरीक्षक (महिला) के 12, हेड कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 62 व हेड कांस्टेबल (महिला) के 06 पद 30 जून 2024 तक रिक्त हो जाएंगे।जैसे जैसे ऊपर के पदों पर पदोन्नति होती जाएगी वैसे वैसे इन पदों की संख्या में भी इजाफा होता जाएगा।
सशस्त्र पुलिस संवर्ग में 30 जून 2024 तक अपर उपनिरीक्षक के कुल 51 पद व हेड कॉन्स्टेबल के 0 पद रिक्त हो जाएंगे। (वहीं ऊपरी पदों पर पदोन्नति के सापेक्ष निचले पदों की रिक्ति में भी इजाफा होगा)
PAC / IRB के कर्मियों की बात करें तो दलनायक के 0, गुलनायक के 19, अपर गुलनायक के 14 तो मुख्य आरक्षी के रिक्त पदों की संख्या 148 है। जिन पर योग्यता के अनुसार पदोन्नति होनी है।
बदल सकती है एक CO / उपाधीक्षक की वरिष्ठता –
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस महकमे में नितुक्ति पाने वाले एक CO / उपाधीक्षक की वरिष्ठता जल्द बदली जा सकती है। फिलहाल गृह विभाग ने UKPSC को पत्र लिख इस संबंध में परामर्श मांगा है। जानकारी के अनुसार शासन नियुक्ति की तिथि को आधार बनाकर उक्त अधिकारी को करीब करीब 15 पायदान नीचे खिसकाने की तैयारी कर रहा है। खैर अंतिम निर्णय UKPSC की रिपोर्ट / पत्र के आधार पर ही लिया जाएगा।
Editor