घी का सेंपल फेल !!
कोर्ट में मुकदमा दर्ज !!
बड़ी बड़ी कंपनी कर रही है आपके सेहत के साथ समझौता !!
राजधानी देहरादून से लिया गया अमूल घी
का सैंपल फेल हो गया है। करीब एक साल पहले
इसका सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया था।
सैंपल फेल होने पर एडीएम कोर्ट में कंपनी के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है !!
खाद्य अभिहीत अधिकारी गणेश चंद्र कंडबाल ने बताया कि जी.एम.एस रोड से 26 अगस्त 2020
को सैंपल लिया गया था। रुद्रपुर स्थित लैब में हुई
जांच में सैंपल सब स्टैंडर्ड पाया गया है !!
वंही अब अमूल के घी में मिलावट की शिकायत मिलने पर विभाग ने सोमवार को छह स्थानों से सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे हैं !!
विद्या विहार निवासी व्यक्ति ने राजपुर रोड स्थित बिग बाजार से खरीदे गए अमूल घी में मिलावट की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उन्होंने वीडियो भेजा था। इस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह सोममवंशी ने बताया कि अमल के पित्थवाला स्थित सी.एन.एस से दो सौ और पांच सौ मिली पैक के सैंपल लिए गए हैं !!
वहीं, आईएसबीटी स्थित बिग बाजार, शिमला
बाईपास, सेवला कलां स्थित रिलायंस रिटेल
और भानियावाला में भी सैंपलिंग की गई।
इसके अलावा अमूल टोंड मिल्क का भी एक
सैंपल लिया गया है !!
Editor