चमोली में निर्माणाधीन ब्रिज टूटने पर PWD के 3 अभियंताओं पर गिरी गाज, शासन ने आदेश जारी कर किया निलंबित !!

उत्तराखंड के जनपद चमोली के थराली तहसील में रतगांव के ढाढरबगड़ गदेरे में निर्माणाधीन बैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। 4000 से अधिक की आबादी को जोड़ने वाले इस बैली ब्रिज के टूटने से लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ थाना थराली में तहरीर दी है। ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त शासन ने उक्त घटनाक्रम में PWD विभाग के 3 इंजीनियरों पर भी गाज गिरा दी है।

शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार निर्माण कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण व अनुश्रवण नहीं करने पर अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता , अधिशासी अभियंता नवीन लाल व सहायक अभियंता आकाश हड़िया को निलंबित कर दिया गया है।