गढ़वाल कमिश्नर व IG गढ़वाल ने संभाली चारधाम यात्रा की कमान, पल पल की ले रहे अपडेट, रजिस्ट्रेशन के प्रथम दिन दिखी चाक चौबंद व्यवस्था !!

चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। हरिद्वार-ऋषिकेश समेत इन जगहों पर लगे काउंटर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सुबह से देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

बता दें कि इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से किए गए। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन करने की व्यवस्था की है। जिस क्रम में चारधाम यात्रा मार्गों के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरबर्टपुर व विकासनगर में 15 पंंजीकरण काउंटर बनाए गए।

इस बार यात्रा शुरू होने से पूर्व ही गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व IG गढ़वाल राजीव स्वरूप ने मैदान से लेकर पहाड़ तक खुद दौरे करके सभी व्यस्थाओं का जायजा लिया था। समीक्षा के दौरान जहां जहां कोई कमी पेशी मिली उनको दुरस्त के करने के निर्देश भी गढ़वाल आयुक्त द्वारा दिए गए थे।

तैयारियों के बीच आज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के प्रथम दिन भी अधिकांश जगहों पर व्यवस्था चाक चौबंद रही। देश के विभिन्न कोनों से आए यात्रियों का इस बार काफी सरल तरीके से ऑफलाइन पंजीकरण करवाया गया है।पंजीकरण करने के लिए आए यात्रियों का कहना है कि पंजीकरण की जो व्यवस्था की गई है वह बहुत ही अच्छी की गई है।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर ने बताया कि इस बार स्थाई पंजीकरण स्टाल के अतिरिक्त 15 मोबाइल टीम भी एक्टिव हैं, 25 से 30 आदमी अगर किसी धर्मशाला से फोन करते हैं तो उनका वहीं पंजीकरण करवाया जाएगा।