DCB बैंक के पूर्व मैनेजर ने किया लाखों का घपला, लोगों के नाम पर लोन करा कर हड़पे 80 लाख रुपये

देहरादून के जिला सहकारी बैंक में लाखों रुपये का लोन घपला सामने आया है। बैंक से जिन लोगों के नाम पर लोन जारी किए गए हैं, उनमें से कुछ ने तो लोन के लिए आवेदन करने तक से इनकार कर दिया। इस मामले की प्राथमिक जांच के बाद बैंक की तरफ से निलंबित किए गए कनिष्ठ शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ अब पटेलनगर व शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस बैंक से मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है।

जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक-प्रशासन की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि माजरा व घंटाघर शाखा में लोन का फर्जीवाड़ा हुआ है। इस मामले में तत्कालीन कनिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र शर्मा निवासी पार्क रोड के साथ शंकर थापा निवासी डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट और संदीप कपूर निवासी चौहान मार्केट, हरिद्वार रोड को आरोपी बनाया गया है।

बैंक में गड़बड़ी की शिकायत पर उप महाप्रबंधक-लेखा विश्व विजय सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया था। उनकी रिपोर्ट पर कनिष्ठ शाखा प्रबंधक नरेंद्र को 17 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया गया था। बैंक प्रबंध समिति की तीन अक्तूबर 2022 की बैठक में प्रस्ताव पारित कर आरोप पत्र जारी किया गया। जांच में सामने आया कि जिन लोनों में फर्जीवाड़ा हुआ, उनमें एक भी किश्त जमा नहीं हुई। पता लगा कि नरेंद्र शर्मा ने शंकर थापा और संदीप कपूर के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है।

माजरा ब्रांच से निकाला गया फर्जी लोन – 36 लाख 18 हज़ार रुपये

घण्टाघर ब्रांच से निकाला गया फर्जी लोन – 47 लाख 43 हज़ार रुपये