पूर्व IAS ह्यांकी को SHA स्टेट हेल्थ अथॉरिटी में मिली तैनाती तो पूर्व PCS हरबीर का फिर बढ़ाया गया कार्यकाल, पूर्व करीबी अधिकारियों को एडजस्ट करने में लगी हुई सरकार !!

उत्तराखंड सरकार इन दिनों सरकार जोड़-तोड़ कर अधिकारियों को या तो एक्सटेंशन देने में लगी हुई है या तो पूर्व अधिकारियों को एडजस्ट करने में व्यस्त है। इसी कड़ी में 2 और अधिकारियों को आफ्टर रिटायरमेंट पोस्टिंग दी गयी है।

बता दें कि पूर्व IAS व सचिव रैंक से हाल ही में रिटायर हुए अरविंद ह्यांकी को SHA – स्टेट हेल्थ ऑथोरिटी में चैयरमैन पद पर तैनात किया गया है। बता दें कि SHA का मूल कार्य आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं को प्रदेश भर में ठीक से लागू करने का है।

वंही शासन ने विजिलेंस जांच व मुकदमे में फसें पूर्व  PCS अधिकारी हरबीर सिंह का दूसरी बार कार्यकाल बढ़ाया गया है। आदेश में हरवीर सिंह का कार्यकाल बढ़ाने के पीछे कार्यहित को वजह बताया गया है। दरअसल, हरवीर सिंह सीनियर पीसीएस अधिकारी रहे हैं। जिन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद चीनी मिल बाजपुर के संगठनात्मक ढांचे में कार्यकारी प्रबंधक बनाया गया था।

बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर में शत्रु संपत्ति के खुर्दबुर्द करने के मामले में तत्कालीन एसडीएम हरवीर सिंह को भी विजिलेंस ने आरोपी बनाया है। हैरत की बात यह है कि यह मामला सामने आने के बाद दो बार इस अधिकारी के शासन ने सेवा विस्तार के आदेश जारी किए हैं।