पहले होगा ट्रांसफर समिति में संशोधन, फिर कुछ समय बाद आएगी एडिशनल SP की तबादला सूची, अभी लगेगा समय !!

जहां एक तरफ IPS तबादला सूची के बाद कईओं को एडिशनल SP की तबादला सूची का इन्तेजार है वंही यह इन्तेजार अब थोड़ा और लंबा होने जा रहा है।

बता दें कि शासन स्तर पर IPS व PPS के जो तबादले किये जाते हैं वह पुलिस मुख्यालय की पुलिस अधिष्ठान समिति की संस्तुति पर किये जाते हैं। उस समिति में DGP, ADG लॉ एंड आर्डर व ADG एडमिन / CID सदस्य होते हैं। लेकिन हाल ही में IPS तबादला सूची में DGP पद की कमान संभाल रहे अभिनव कुमार को इंटेलिजेंस की बजाए लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने दे दी थी। जिस कारण अब अधिष्ठान समिति में एक व्यक्ति के पास दोहरी सदस्य्ता हो गयी है।

ऐसी स्तिथि उत्तराखंड में पहली बार देखने को मिली है, जिस क्रम में अब इस समिति के सदस्यों में फेरबदल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर अब ADG लॉ एंड आर्डर की जगह अब ADG इंटेलिजेंस को इस समिति में सदस्य बनाया जाएगा। उक्त प्रस्ताव को जब तक उच्च स्तर पर अनुमोदन नही मिलता तब तक आगामी दिनों में PPS अधिकारियों के तबादले होने की संभावना काफी कम है। 

DOON MIRROR से बातचीत में DGP अभिनव कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर होमवर्क चल रहा है, कार्यकाल की समयावधि व परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ की पदस्थापना की जाएगी। DGP  अभिनव ने यह भी बताया कि इस बार SP ट्रैफिक देहरादून के पद पर जुझारू अधिकारी को तैनात किया जाएगा। जिससे देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्ता में सुधार आ सके।