पहले सदन में उठा लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा वंही अब देहरादून के इस सिपाही ने देसी तमंचे से झौंका फायर !!

रायवाला थाने में दो सिपाहियों को डीआईजी ने सस्पेंड कर दिया है। एक सिपाही पर अवैध देसी तमंचे से फायरिंग करने का मुकदमा भी दर्ज कराया है। डीआईजी से सख्त रुख से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक सिपाही सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। जबकि, आशीष कुमार को थाने में खुद की कार में अवैध देसी तमंचा रखने और उससे फायर करने के आरोप में न सिर्फ सस्पेंड किया गया है, बल्कि उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में दारोगा योगेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। डीआईजी की ओर यह कार्रवाई नवनियुक्त थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली के आते ही की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी निर्धारित नियमों के तहत दायित्व के निर्वहन की नसीहत दी है। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने की चेतावनी भी जारी की है।

रायवाला थाने में तैनात सिपाही अवैध देसी तमंचा लेकर घूमता रहा। थाने में अचानक ट्रिगर दबने से गोली चली तो सिपाही की कारतूत सामने आई। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते दिन नौ सितंबर की है। सिपाही आशीष कुमार ने थाने के भीतर खड़ी कार से तमंचा निकलने के दौरान अचानक फायर कर दिया। गनीमत रही कि यह गोली किसी को लगी नहीं। कार का शीशा चकनाचूर कर गोली दीवार से टकराई। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायरिंग की जानकारी डीआईजी दलीप सिंह कुंवर तक पहुंची, तो उन्होंने मामले की जांच-पड़ताल के निर्देश दिए। पूछताछ में आरोपी सिपाही ने यह दावा किया तमंचा उसे कुछ वक्त पहले लावरिस हालत में पड़ा मिला था।