फायर सीजन से पहले 12 करोड़ की धनराशि से खरीदे जाएंगे वनकर्मियों के लिए फायर सूट, विश्व बैंक ने भरी हामी !!

जहां एक तरफ उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू हो गया है वंही इसी बीच राज्य सरकार इस बार वनकर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 12 करोड की लागत से करीब 8 हज़ार सम्पूर्ण फायर सूट खरीदने जा रही है। बता दें कि यह खरीद विश्व बैंक के अनुदान के क्रम में की जा रही है।

इसके अतिरिक्त विश्व बैंक पोषित योजना के अन्तर्गत यूप्रिपेयर के माध्यम से मिनी फायर टैण्डर, वायरलैस टॉवर /बेससैट, रिपीटर सैट, लीफ ब्लोअर, बैकपैक वाटर मिस्ट, फायर दूल किट, ऑक्सीजन सिलैण्डर, इन्टीग्रेटेड फेस मॉस्क आदि क्रय किये जाने की प्रस्तावित हैं।

वंही वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना के अन्तर्गत प्रभाग स्तर पर 600 प्रोटेक्टिव फायर किट तथा फॉरेस्ट फायर प्रीवेन्शन एण्ड मैनेजमेन्ट स्कीम के अन्तर्गत 283 किट क्रय किये गये हैं।