आज दोपहर करीब 1:30 बजे देहरादून ISBT के पास एक कार धू धू कर जलने लगी !!
दरसल ISBT के पास बने फ्लाईओवर के नजदीक एक CNG कार में अचानक आग लग गई, आननफानन में कार सवारियों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई !!

मौके पर स्थानीय पुलिस ने सड़क में आवाजाही को रोक, दमकल विभाग को सूचित किया !!
आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस देहरादून की गाड़ियां मौके पर पहुँची व आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया !!


Editor